Department Profile

विभाग परिचय

राजस्थानी विभाग की स्थापना जुलाई 1982 में हुई। विभाग में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर एम.ए. पूर्वार्द्ध से राजस्थानी पाठ्यक्रम प्रारम्भ हुआ। विभाग से स्नातक प्रथम बैच राजस्थानी ऐच्छिक विषय के रुप में 1985 एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध का प्रथम बैच 1984 में निकला। विभाग में विद्यावाचस्पति à¤ªà¤¾à¤ à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® संचालित à¤¹à¥ˆà¥¤

इस प्रकार डाॅ. नेमनारायण जोशी पहले विभागीय अध्यक्ष एवं आचार्य थे। डाॅ. नेमनारायण जोशी 1986 में सेवानिवृत्त हुए। डाॅ.नेमनारायण जोशी के सेवानिवृत्ति के उपरान्त डाॅ. आलम शाह खान विभाग के अध्यक्ष एवं सहआचार्य के पद पर थे। वर्ष 1993 में डाॅ आलम शाह खान आचार्य बने। डाॅ. आलम शाह खान 31 मार्च 1996 को सेवानिवृत्त हुए। डाॅ. खान की सेवानिवृत्ति के उपरान्त डाॅ. लक्ष्मण सिंह राव सहायक आचार्य एवं प्रभारी के पद से जुलाई 2006 में सेवानिवृत्त हुए। 22 फरवरी 2012 को डाॅ. सुरेश सालवी विभाग में सहायक आचार्य बने और विभाग के प्रभारी-अध्यक्ष के पद पर कार्यग्रहण किया।

वर्तमान में विभागीय संकाय सदस्य

1. डॉ. सुरेश सालवी  सहायक आचार्य एवं प्रभारी अध्यक्ष स्नातकोत्तर स्वर्णपदक, नेट, विद्यावाचस्पति

संचालित पाठ्यक्रम

स्नातक, स्नातकोत्तर (सेमेस्टर स्कीम), विद्यावाचस्पति

पूर्व विभागाध्यक्ष

क्र.सं. विभागाध्यक्ष अवधि
1. प्रो. नेमनारायण जोशी   जुलाई 1982 à¤¸à¥‡ जुलाई 1986
2. प्रो. आलम शाह खान  अगस्त 1986 से मार्च 1996
3. डॉ. लक्ष्मण सिंह राव अप्रैल 1996 से जुलाई 2006
4. डॉ. सुरेश सालवी फरवरी 2012 से निरंतर

विषय विशेषज्ञ एवं साहित्यकारों का विभाग में आगमन

पद्मश्री लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत, प्रो. जगमल सिंह, प्रो. अर्जुन देव चारण, प्रो. देव कोठारी, डॉ. लक्ष्मीकांत व्यास, डॉ. आईदान सिंह भाटी, डॉ. कुंदन माली, डॉ. ज्योतिपुंज पंड्या, डॉ. दुलाराम सहारण, डॉ. गजेन्द्र मीणा, डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू, डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, श्री महेंद्र मोदी, श्री मधु आचार्य 'आशावादी', श्री पुरुषोत्तम पल्लव, श्री à¤°à¤¾à¤œà¥‡à¤‚द्र राजपुरोहित, श्री हिम्मत सिंह उज्जवल, श्री शिवराज सोनवाल, श्री राजवीर सिंह चलकोई, श्री भानू भारती, श्री माधव नागदा

Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 20/11/24